चंदौली, मई 13 -- चंदौली। उत्तर प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की बैठक सोमवार को कैंप कार्यालय पर हुई। इसमें संगठन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से बृजभूषण वर्मा को जिलाध्यक्ष और प्रियतमा तिवारी को जिला महामंत्री बनाया गया। वहीं गौरव मोहन मिश्रा को संरक्षक एवं सुनील गुप्ता को वाराणसी मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताते हुए यह निर्णय लिया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंजलि, केके यादव, बृजभान, सर्वजीत सिंह, भारती देवी, वंश नारायण यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...