लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को उच्च मानक तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को साक्षी पोर्टल संचालन के लिए एक दिवसीय प्रसिक्षण दिया गया। सीएस ने बताया कि पटना से आए पिरामल के प्रशिक्षक डा. प्रियंका कुमारी एवं सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी को साक्षी पोर्टल संचालन करने के लिए बारीकी से बताया। उन्होंने बताया कि साक्षी पोर्टल एक ऐसा वेबपोर्टल है। जिसका उपयोग स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के अधिकारी को एनक्यूएएस, लक्ष्य, कायाकल्प सर्टिफिकेशन के लिए कार्य करना आसान हो जाएग...