पटना, सितम्बर 18 -- बीआरसी दानापुर में सेना ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया। चार दिवसीय प्रशिक्षण में 81 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्हें आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों का नेतृत्व करने और त्वरित कार्रवाई का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण बिहार रेजिमेंटल सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल चेतन कुमार और उनकी टीम की ओर से संचालित किया गया। गुरुवार को समापन के अवसर पर डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर अमित बेदी ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्राधिकरण की ओर से वरीय शोध पदाधिकारी रवि आनंद मौजूद रहे। इस दौरान स्वयंसेवकों को सेना की कार्य पद्धति और अनुशासन के गुर सिखाए गए। जीवन मूल्य और दृष्टि के महत्व, नागरिक का कर्तव्य तथा स्वयंसेवक आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

हिंदी हि...