कुशीनगर, मार्च 26 -- कुशीनगर। निज संवाददाता विकास खंड पडरौना के जंगल गायघाट ग्राम पंचायत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक सहभागिता से मॉडल बनने की ओर अग्रसर हुआ है। लोगों के सहयोग हैंडपंप से लगायत आरओ सिस्टम, ह्वाइट बोर्ड, स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर, सिलाई मशीन आदि उपकरण प्राप्त हुये हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यजीत द्विवेदी द्वारा विद्यालय निर्माण में जमीन से लेकर अब तक अनगिनत सामग्री जन सहयोग से विद्यालय के लिए प्राप्त किया है। सामुदायिक सहभगिता के तहत गुप्तदान में बच्चों के लिए शुद्धजल की व्यवस्था के लिए हैंडपम्प और आरओ सिस्टम लगवाया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि अब तक विद्यालय को आधा दर्जन ह्वाइट बोर्ड, दो स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर, टेलीस्कोप, सिलाई मशीन, बच्चों को समय-समय स्टेशनरी, बैग आदि प्राप्त हुआ है। बताया कि विद्यालय को मा...