पीलीभीत, फरवरी 14 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था सामूहिक सहभागिता से की गई है। प्रधानाध्यापिका सय्यदा ने यह व्यवस्था सामूहिक सहभागिता से कराई है। वह बताती हैं कि फर्नीचर को बनवाने में रोटरी क्लब और अन्य संस्थाओं की मदद ली गई। बच्चों के बैठने लिए फर्नीचर का इंतजाम हो गया। सर्दी और बरसात में बच्चों को चटाई पर बैठे देखका मन बहुत घबराता था, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। इसके साथ ही रोटरी क्लब ने उनके विद्यालय में इनवर्टर और बैट्री की भी व्यवस्था की है, जिसके कारण अब विद्यालय में बिजली के जाने के बाद बच्चों को अधिक परेशानी नहीं होती है। गर्मियों में अब बच्चों को पसीने का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोटरी क्लब 568 लाइब्रेर...