चम्पावत, अगस्त 19 -- चम्पावत। एनआरएलएम के तहत सीआरपी को समूह संचालन के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने किया। हैदराबाद से आए विशेषज्ञ समूह संचालन की जानकारी देंगे। चम्पावत में प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। एपीडी विमी जोशी ने बताया कि एनआईआरडी हैदराबाद की नेशनल कम्यूनिटी रिर्सोस पर्सन आशा सिंह और सलीमा शेख 35 प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं सहायता समूहों और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी देंगी। यहां जिला थियेटक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र शर्मा, ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रशेखर भट्ट और सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...