भदोही, नवम्बर 10 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। लाखों खर्च कर बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। कहीं शौचालयों पर अवैध कब्जा हुआ है तो कहीं मनबढ़ों का जमावड़ा लग रहा है। ऐसे में महिलाएं शौचालय में आने के बजाए सिवान की ओर जाने को विवश हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों ज्ञानपुर ब्लाक क्षेत्र के अइनछ गांव में देखने को मिल रहा है। पांच वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपया खर्च कर पांच वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण हुआ तो ग्रामीणों में उम्मीद जगी कि अब इसका प्रयोग कर लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में आने से बच जाएंगे। कुछ माह तो संचालन हुआ फिर मनबढ़ों का जमावड़ा इस ...