सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन क्षेत्र के धरनिहवा गांव के सामुदायिक शौचालय में जरूरी सुविधाएं नहीं है। सामुदायिक शौचालय पर बिजली की सुविधा आदि उपलब्ध नहीं है। शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय दूर बनने के कारण वहां जा पाना मुश्किल होता है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को होती है। कई बार जिम्मेदारों से सुविधा बहाल करने को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों सामुदायिक शौचालय में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...