प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बदहाल सामुदायिक शौचालय को लेकर हिन्दुस्तान अखबार की टीम ने पड़ताल कर खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और जांच कर रिपोर्ट मांगी। जांच की जिम्मेदारी लेकर एडीओ पंचायत ने अपने साथी सचिव का साथ निभाया और बदहाल सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील होने की झूठी रिपोर्ट भेज दी। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के धारूपुर में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय के बरामदे में बबूल की लकड़ी रखकर अतिक्रमण किया गया है। अव्यवस्था से गांव के लोग शौच के लिए नहीं जाते हैं। केयर टेकर भी सफाई में लापरवाही बरत रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पड़ताल कर सामुदायिक शौचालय की खबर को प्रकाशित किया तो जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और एडीओ पंचायत से ...