पाकुड़, जुलाई 17 -- अमड़ापाड़ा। एसं प्रखंड कार्यालय परिषर में नव निर्माण सामुदायिक शौचालय वर्षो से बंद रहने के कारन आम जनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रखंड परिषर के जेएसएलपीएस कार्यालय के समीप 15वीं वित्त आयोग की राशि से स्वच्छ मिशन के तहत बनाया गया सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद से ही ताला लटका हुआ है। ऐसे में प्रखंड कार्यालय में आने वाले कई लोगों को काफी समस्या होती है। शौचालय में लटका हुआ ताला के कारण कई लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। साथ ही योजना के तहत बनाया गया शौचालय भवन ऐसे ही धूल मिट्टी और आस पास छोटी बड़ी झाड़ियों से घिर चुका है। देख रेख के अभाव में ऐसे ही कई भवन बनने के बाद जर्जर अवस्था में तब्दील हो जाते है। शौचालय के दीवार में अंकित है कि दिशा मैदान से छुटकारा पाए, साफ-सुथरा शौचालय पाए लेकिन लोग शौचालय में लटकते ...