मुंगेर, दिसम्बर 24 -- धरहरा, एक संवाददाता। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय प्रभारी सह मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के निदेशक राजीव रंजन कुमार ने नीति आयोग के निर्देश पर धरहरा प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। केन्द्रीय प्रभारी ने सर्वप्रथम आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 96 का निरीक्षण किया, जहां सीडीपीओ अमृता रंजन सहित आईसीडीएस के कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सभी व्यवस्थाएं आदर्श रूप में पाई गईं। इसके बाद क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने कन्या मध्य सह उच्च विद्यालय, शिवकुंड की स्थिति का अवलोकन किया। विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता के बावजूद छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए कक्षों की भारी कमी स्पष्ट रूप से सामने आई। वहीं स्वच्छता विभाग द्वारा शिवकुंड में निर्मित...