उरई, जनवरी 21 -- उरई। सामुदायिक शौचालय के सामने दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। एक बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद दोबारा कब्जा कर लिया गया है। बुधवार को कुठौंद निवासी ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कस्बे में जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित सामुदायिक शौचालय के सामने आसपास के रहने वाले दबंगों ने अतिक्रमण कर दुकाने जमा रखी हैं। इससे शौचालय आने-जाने वाले यात्रियों व आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन इसके बाद भी दवंग लोग कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से स्थायी रूप से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस दौरान आदित्य, अमर, रमेश, पुनीत, वीरू,गोविंद सिंह सह...