जौनपुर, जून 5 -- खुटहन, जौनपुर। ख्वाजापुर गांव में वित्तीय वर्ष में बना सामुदायिक शौचालय की पैसों के अभाव में रंगाई-पुताई नहीं हो पा रही है। बाउंड्रीवॉल का भी कुछ काम अवशेष बचा हुआ है। गांव में वर्ष 2024-25 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। शौचालय भवन, सबमर्सिबल पंप, हैंडपंप, पाइपलाइन का काम पूरे कर लिए गए। प्रांगण का इंटरलाकिंग, बाउंड्रीवॉल और रंगाई-पुताई के लिए 1.24 लाख रुपए का अलग से इस्टीमेट बनाया गया। शौचालय के चारों तरफ लोहे का एंगल लगा दिया गया है, जिसमें कटीला तार लगाकर बाउंड्री बनाई जानी है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया तय लागत की अंतिम किस्त अबतक नहीं मिली है। जिसके चलते रंगाई पुताई और बाउंड्रीवॉल का कुछ काम अधूरा है, जिसे धन आते ही पूरा करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...