महोबा, नवम्बर 18 -- महोबा, संवाददाता। स्वच्छता अभियान को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। शहरी क्षेत्र में तो सामुदायिक शौचालयों की दशा ठीक है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहे है। भारी भरकम बजट खपने के बाद भी सामुदायिक शौचालयों का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर रहा है जबकि धरातल पर स्थिति खराब है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए पंचायतों के द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों के साथ सामुदायिक शौचालयों में जमकर पैसा खर्च किया मगर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति खराब है। नगर पंचायतों के द्वारा बनवाएं गए सामुदायिक शौचालयों की स्थिति ठीक है मगर पंचायतों के सामुदायिक शौचालयों की स्थिति खराब है। वर्षो से सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहे है जिससे लोग खुले में शौच कर...