बाराबंकी, मार्च 7 -- देवा शरीफ। क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं। बीडीओ व एडीओ पंचायत की लापरवाही के कारण लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ ग्राम पंचायतों में कागजों पर संचालन दिखाया जा रहा है। कई पंचायतों में मानकों को नजर अंदाज कर जमीन को बिना समतल कराए ही शौचायल का निर्माण करा दिया गया है। शौचालय के पास बनाए गए टैंक टूट चुके हैं। शौचालय तक जाने वाला रास्ता बहुत ख़राब है। ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की लापरवाही के कारण सामुदायिक शौचालय खोला नहीं जाता है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी सामुदायिक शौचालय शो पानी बने हैं। ग्राम पंचायत गौरिया के बाहर शौचालय बंद पड़ा है। महरोड़ गांव के सामुदायिक शौचालय के टैंक टूटने से यहां छह माह से ताला लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...