बलरामपुर, जून 29 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। लेकिन श्रीदत्तगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में यह मिशन अपने उद्देश्य की पूर्ति में पूरी तरह विफल होता दिख रहा है। जिन शौचालयों का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता की ओर ले जाना था, वही आज बदहाली की मिसाल बन चुके हैं। ग्राम पंचायत त्रिगुणायतपुर, महदेईया सिरसिया, कालिंजर ग्रिंट और कालू बनकट सहित लगभग सभी जगहों पर सामुदायिक शौचालयों में ताले लगे हुए हैं। कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है, तो कहीं दरवाजे तक गायब हैं। गंदगी और दुर्गंध से भरे इन शौचालयों में साफ-सफाई का कोई नामोनिशां नहीं है। ग्राम पंचायतों में तैनात महिला कर्मियों को नियमित मानदेय दिया...