पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखने, नियमित रूप से खोले जाने समेत कई बातों को लेकर पंचायती राज विभाग ने गंभीर रुख अपनाया है। सामुदायिक शौचालयों के प्रभावी संचालन और रखरखाव की रिपोर्ट प्रत्येक महीने की दस तारीख तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में बीडीओ और एडीओ पंचायत को पत्र जारी कर दिए गए हैं। ब्लाक स्तर पर सामुदायिक शौचालयों के नियमित रूप से खोले जाने, संचालन के प्रभावी निरीक्षण के लिए विकासखंड स्तरीय अधिकारियों एडीओ पंचायत, एडीओ सांख्यिकी, आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन मैनेजर, एपीओ मनरेगा एवं अन्य अधिकारियों को नामित करते हुए कम से कम दस गांवों के सामुदायिक शौचालयों के संचालन और रखरखाव के निर्देश दिए गए। इन कर्मचारियों को आंवटित गांवों में प्रत्येक सप्ता...