पौड़ी, मई 30 -- मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कूड़ा निस्तारण के संबंध में स्वजल परियोजना की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का 100 प्रतिशत सत्यापन न किए जाने पर सीडीओ ने पौड़ी, पाबौ, कोट और यमकेश्वर के बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में सीडीओ ने ब्लाक स्तर पर कूड़ा निस्तारण और सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारियों को सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का सत्यापन कम होने पर 10 दिनों के भीतर लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक 10 दिन में स्वच्छता पर बैठक करने, बाजार क्षेत्रों के आसपास भूमि चिह्नित कर ग्राम पंचायत फंड से गीले कूड़े के लिए गड्ढे तैयार करने के निर्द...