लातेहार, अप्रैल 15 -- लातेहार, संवाददाता। शहर के बानपुर स्थित सामुदायिक शैचालय के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। शैचालय के पास गंदगी और दुर्गंध से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने कहा कि मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा घर का सारा गंदगी शैचालय के पास डंप किया जा रहा हैं। वहीं शैचालय के आसपास बालू,छरी आदि गिराकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया हैं। सड़क पर बालू फैले होने के कारण प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं आसपास रहने वाले और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों ने कहा कि शीघ्र ही कचरे का उठाव नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कुछ लोगों ने पूर्व में इसकी शिकायत भी की थी ,परंतु किसी भी पदाधिकारी से इस मामले में संज्ञान नहीं लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...