बिहारशरीफ, मई 17 -- सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय योजना से महादलित परिवार को जोड़ा जाएगा बिन्द के महादलित टोला में शिविर लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी फोटो : बिंद कैंप : बिन्द बाजार के महादलित टोला में कैंप में योजनाओं की जानकारी देते बीडीओ जफरूद्दीन व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के बिन्द बाजार के महादलित टोला में शिविर लगाकर महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. अम्बेडकर समग्र विकास के तहत शिविर में महादलित परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बालविकास, सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली समेत अन्य विभागों से संबंधित जानकारी दी गयी। साथ ही दर्जनों लोगों ने आवेदन भी दिए। बीडीओ जफरूद्दीन ने बताया कि सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय योजना से सभी महादलित परिवार को जोड़ा जाएगा। ताकि स्वच्छ भारत मिशन को सही तरीके से धरातल पर उतारा जा सके। ...