बिहारशरीफ, मई 30 -- सामुदायिक भवन से अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों का धरना बेन के ग्रामीणों ने कहा, आवेदन देने के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई बेन, निज संवाददाता । मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में बारात ठहराने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 52 बीघा जमीन पर बेन पोखर फैला हुआ है और सभी प्रकार के भवन भी हैं। गेस्ट हाउस के लिए पटेल भवन निर्माण किया गया। परंतु, ब्लॉक का अपना भवन नहीं होने के कारण प्रखंड कार्यालय पटेल भवन में तो समुदाय भवन में पहले से बेन थाना का संचालन हो रहा था। अब दोनों के भवन बन गये हैं तो दोनों कार्यालय अपने-अपने भवन में शिफ्ट हो गये हैं। लेकिन, पुराने ब्लॉक और पुराने थाना भवन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। गांव में आने वाली बारात को ठहरने के लिए सामुदायिक भवन नहीं ...