कोडरमा, जून 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शनिवार को सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय निर्माण का शिलान्यास विधायक डॉ. नीरा यादव एवं प्रमुख सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुस्तकालय सहित अन्य विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। युवाओं के लिए पुस्तकालय लाभकारी सिद्ध होगा, विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह लाभदायक होगा। उन्होंने कहा, "सब पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे", और आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास जारी रहेगा। प्रमुख सत्यनारायण यादव ने भी विकास योजनाओं की सराहना की और जनहित में निरंतर कार्य का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर महेश वर्मा, सुनील भारती, कुलदीप राम, नीलकंठ मे...