गोपालगंज, अगस्त 14 -- फुलवरिया। स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 34 लाख रुपए की लागत से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें सोहागपुर गांव में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, भगवानपुर गांव में करीब 12 लाख रुपए की लागत से बनी ग्रामीण पीसीसी सड़क और पचफेड़ा गांव में 10 लाख रुपए की लागत से बनी पीसीसी सड़क शामिल है। विधायक ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण इन निर्माण कार्यों की मांग कर रहे थे, जिससे अब उनके आवागमन में सहूलियत होगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया शंकर सिंह, अर्जुन प्रसाद, दुर्गेश कुंवर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...