बिहारशरीफ, मई 14 -- सामुदायिक भवन में लगा शिविर, लोगों ने दिया आवेदन नल जल समेत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा फोटो : बेन शिविर : बेन के रानू बिगहा सामुदायिक भवन में डॉक्टर आम्बेडकर समग्र सेवा शिविर में शामिल प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुप्रिया प्रणय व अन्य। बेन, निज संवाददाता। प्रखंड की बेन पंचायत के वार्ड नंबर एक रानू बिगहा गांव स्थित सामुदायिक भवन में डॉक्टर आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगा। इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों से आवेदन भी लिए गए। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुप्रिया प्रणय ने बताया कि शिविर में नल जल का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा गली नाली, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आंगनबाड़ी में नामांकन, आधार कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन...