लखीसराय, मई 19 -- राजेन्द्र राज,सूर्यगढ़ा। सूर्यगढ़ा नगर परिषद और प्रखंड मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय वर्षों से एक पुराने सामुदायिक भवन में चल रहा है। इस सामुदायिक भवन में मात्र दो ही कमरे हैं। इस कारण से अवर निबंधन पदाधिकारी से लेकर कर्मियों एवं कंप्यूटर कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक कमरे में जहां कर्मी बैठतें हैं, वहीं दूसरे कमरे में इजलास तथा अन्य कर्मियों के बैठने का छोटा स्थान है। इसमें निबंधन कराने वाले से लेकर कातिब आदि रहते हैं। लोगों को बहुत कठिनाई होती है। कमरे के बाहर छोटा सा बरामदा है और यहां कुछ ही लोग बैठ सकते हैं। नगर परिषद से लेकर सुदूर देहात के लोग आते हैं और उन्हें अपनी जमीन के निबंधन कराने के लिए इधर उधर बैठने या खड़ा होने को मजबूर होना पड़ता है। इसके साथ ही शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था का अभाव है। म...