भभुआ, मई 9 -- इसी भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं वार्ड छह के बच्चे ढाई दशक पहले विधायक मद से हुआ था सामुदायिक भवन का निर्माण (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर के वार्ड छह का सामुदायिक भवन बदहाल हो गया है। इसी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है, जिसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे पढ़ते हैं। बारिश होने पर इसकी छत से पानी टपकता है। फर्श भी खराब हो गया है। इसकी दीवार बदरंग हो गई है। खिड़की व दरवाजे भी अच्छे हाल में नहीं हैं। बरामदे का पाया भी टूट रहा है। दीवार में कुछ जगह दरार भी दिख रही हैं। भवन का बाहरी हिस्सा काला दिखने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छत का छज्जा, टूट-टूटकर गिरता है। सीमेंट के छप्पर का छोटा-छोटा टुकड़ा कई बार बच्चों के उपर गिर चुका है। इससे उन्हें अपने बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने पर...