बलिया, दिसम्बर 1 -- चितबड़ागांव। नगर से सटे टिकरी मौजा स्थित आस्था स्थल माधव ब्रम्ह बाबा स्थान पर सांसद निधि द्वारा 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण चल रहा है। इसके फर्श बनाने में हो रही सफेद बालू का प्रयोग व घटिया किस्म के टाइल्स लगाने की शिकायत क्षेत्रवासियों ने जिम्मेदारों से किया था। इसके गंभीरता से लेते हुए सोमवार को जांच करने पहुंची सहायक अभियंता रोली विश्वकर्मा व जेई पीसी बरनवाल घटिया किस्म के टाइल्स व नीचे मोटी परत सफेद बालू देख भड़क उठे। जांच अधिकारियों ने ठेकेदार के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाकर टाइल्स उखड़वाया। साथ ही सभी टाइल्स व सफेद बालू हटवाने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...