रामगढ़, जुलाई 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चोरधरा पंचायत में डीएमएफटी मद से प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत के कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखकर भवन के लिए चिन्हित भूमि पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण होना है, उसे जबरन गैरमजरूआ बताया गया है, जबकि जमीन की वैधता संदेह के घेरे में है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो उप मुखिया और न ही वार्ड सदस्य से स्थल चयन पर कोई सहमति ली गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एक फैक्ट्री स्थित है, जहां से प्रदूषण फैलता है। ऐसे में सामुदायिक उपयोग के लिए यह जगह उपयुक्त नहीं है। स्थानीय स्तर पर उपायुक्त, बीडीओ और सीओ को पूर्व में पत्र देकर स्थान परिव...