खगडि़या, अगस्त 18 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत चरघरिया में रविवार को निर्मित एक सामुदायिक भवन के नामकरण को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ लोग सामुदायिक भवन पर अंकित नाम को मिटाने लगे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों में झड़प हो गई। इसके बाद सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर चरघरिया निवासी रणवीर पासवान ने पुलिस को आवेदन देकर अंशु कुमार सहित आठ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सभी लोग हाथों में हथियार लेकर सामुदायिक भवन में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे और जाति सूचक गाली देने लगे। तभी अंशु कुमार नामक लड़के ने अपने कमर से देसी कट्टा निकाला और गाली गलौज करने लगे। पर, मौजूद लोग...