मधुबनी, नवम्बर 15 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी थाना क्षेत्र के मेघौल स्थित अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन में ताला खोलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से सकरी थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष के मो नईम ने थाने में आरोप लगाया कि घटना के दिन सामुदायिक भवन का ताला आरोपी अब्दुल कलाम ने लगाया था। जब उसे ताला खोलने के लिए कहा गया तो वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया। आरोप है कि अब्दुल कलाम, मो परवेज, मो नियाज और चंद बीबी लाठी-डंडों के साथ हमला करने लगे। नईम ने यह भी शिकायत की कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लोहे के तार से गला दबाने की कोशिश की और करीब 95,000 रुपये के आभूषण छीनने का आरोप भी लगाय...