बिहारशरीफ, मई 27 -- सामुदायिक भवन और पेंशन बढ़ोतरी की उठी मांग फोटो: 27हिलसा01: हिलसा के चंदौत में मंगलवार को संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कामता और चंदौत गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने नल-जल की सुचारू व्यवस्था, सामुदायिक भवन निर्माण और महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की। कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीएम राजेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करना है। जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। महिलाओं ने उज्ज्वला योजना, साइकिल योजना, पोशाक योजना और सतत जियोकोपार्जन योजना जैसे सरकारी लाभों से अपने जीवन में आए बदलावों के अनुभव साझा किए। ग्रामीणों ने जन औषधि केंद्र की स्थापना की भी मां...