भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की विकास निधि से बने कई सामुदायिक भवनों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल करने का गंभीर मामला सामने आया है। नगर निगम के वार्ड नंबर 21 के पार्षद और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पार्षद ने अपने पत्र में बताया है कि इन सामुदायिक भवनों का निर्माण जनहित में, खासकर गरीब परिवारों की बेटियों की शादी या श्राद्ध जैसे कार्यों के लिए किया गया था। लेकिन, अब कुछ कार्यकर्ता इन भवनों को अपने अधीन रखकर निजी इस्तेमाल कर रहे हैं और मोटी रकम वसूल रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की शीघ्र जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी ह...