औरंगाबाद, जनवरी 9 -- जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में गठित विद्यालय शिक्षा समिति के सात सदस्यों के लिए 12 जनवरी से तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा अभियान औरंगाबाद के उत्प्रेरक और चयनित शिक्षक प्रशिक्षण देंगे। जिला मीडिया संभाग प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि पंचायत स्तर के सभी क्लस्टर केंद्रों पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिवसीय प्रशिक्षण में समिति के सातों सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। पूरे प्रशिक्षण की निगरानी की जाएगी और प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...