गढ़वा, अगस्त 31 -- खरौंधी। खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी रवी कुमार केशरी ने कहा कि छात्राओं को देश का एक जिम्मेदार नागरीक बनने की आवश्यकता है। अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए समाज मे ब्याप्त अपराध को नियंत्रण करने की आवश्यकता है.अपराध का नियंत्रण मे अपनी भूमिका निभानी चाहिए, जिससे भयमुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोंगों को नैतिक और नागरिक मूल्यों को स्वयं में विकसित करने की आवश्यकता है,जिससे वे समाज के एक जिम्मेदार और सक्षम नागरिक के रूप में विकसित हो सकें. साथ ही इस दौरान उपस्थित छात्राओं को यातायात नियम, सड...