गोपालगंज, सितम्बर 25 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रमुख सहित दस लोगों ने रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो की गोपालगंज जिले में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें मातृ , शिशु ,पुरुष व किशोर किशोरियों से जुड़ी बीमारियों की जांच कर इलाज किया जा रहा है। मांझा सीएचसी में इस अभियान का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख वाजिद अली ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खुद रक्तदान भी किया। वहीं नौ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...