मुरादाबाद, जून 25 -- क्षेत्र के गांव मनकुला में ग्राम समाज की भूमि पर बने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र बारात घर भवन पर ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्राम पंचायत सचिवालय लिखवा दिया। इसको लेकर अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी ने तहसील पहुंचकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन देकर कहा कि इस मामले को लेकर कई बार ब्लॉक में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि जल्द ही सामुदायिक केंद्र भवन पर लिखे ग्राम पंचायत सचिवालय नहीं हटाया गया, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डॉ जगत सिंह,रनवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह,रोहतास सिंह आदि सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...