प्रयागराज, सितम्बर 12 -- बोले असर प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कालिंदीपुरम आवास योजना में बने यमुनोत्री सामुदायिक केंद्र (बारात घर) के संचालन एवं रखरखाव के लिए निविदा निकाल दी है। पीडीए के प्रभारी अधिकारी संपत्ति की ओर से निकाली गई निविदा में इस काम के इच्छुक व्यक्ति, फर्म अथवा संस्था से 24 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर इसका निर्माण 2019 में हुआ था पर देखरेख न होने के कारण यह बदहाल हो चुका है। इसकी बदहाली का मुद्दा आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के छह सितंबर के अंक में बोले प्रयागराज के तहत उठाया गया था। जिसमें बताया गया था कि जिम्मेदारों के ध्यान न देने से यह भवन अराजकतत्वों का अड्डा बन चुका है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, वे इसका लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं। बोले प्रयागराज का सं...