नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों और गांवों में अब बिल्ड-ऑपरेट- ट्रांसफर (बीओटी) के आधार सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उस पर काम शुरू कर दिया है। रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी कर इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगें गए हैं। दरअसल सेक्टर व गांवों के लोगों को शादी समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों, जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि कार्यक्रमों के लिए इधर- उधर न भटकना पड़े, इसके लिए प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक केंद्र/बरातघर का निर्माण किया जाता है। इसका रखरखाव और संचालन प्राधिकरण द्वारा ही किया जाता है। इसमें आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्राधिकरण ने बीओटी के आधार पर सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने का अहम निर्णय लिया है। अधिकारी के मुताबिक तैयार प्रस्ताव के ...