सहारनपुर, जुलाई 27 -- सहारनपुर। सिडको चेयरमैन और भाजपा महानगर प्रभारी वाईपी सिंह ने कहा कि कहा कि सहारनपुर में उनके विभाग के अंतर्गत कई विकास कार्य प्रगति पर हैं। गागलहेड़ी और तल्हेड़ी बुजुर्ग में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 60 सीटों वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसे 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते ...