फरीदाबाद, मार्च 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ने का माहौल देने के लिए ग्राम पंचायतों, सामुदायिक भवन और खाली सरकारी भवनों में रीडिंग रूम में बनाए जाएंगे। यह रीडिंग रूम सरकार की ओर से बनाए जाएंगे। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर ऐसी जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां रीडिंग रूम बनाए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ उन्हें पढ़ाई का माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत शिक्षा प्रणाली में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। वहीं अब छात्रों को पढ़ाई अनुकूल माहौल देने के लिए रीडिंग रूम बनाए जाएंगे। इन रीडिंग रूम में छात्र एकांत में पढ़ाई कर सकेंगे। पढ़ाई के दौरान हस्तक्षेप करने वाला का कोई भी नहीं होगा। बता दें कि राजकीय विद्...