मधुबनी, जुलाई 15 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली के सभागार में सोमवार को सामुदायिक उत्प्रेरक और सामुदायिक समन्वयक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें गृह भ्रमण करके परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी समुदायों के बीच देने का निदेश दिया गया। इससे अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके आवश्यक कई तरीके भी बताये गये। इस दौरान सामुदायिक उत्प्रेरक और सामुदायिक समन्वयक को परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए आम लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि अपने क्षेत्र के सभी 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को परिवार नियोजन साधनों के बारे में बताना और अगर कोई महिला परिवार नियोजन संबंधी साधन अपनाना चाहती है तो उन्हें सामुदायिक स्...