देवरिया, जून 15 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड रामपुर कारखाना के सामीपट्टी ग्राम पंचायत में पांच विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हैं। दस केवीए के दो, 63 के दो और ढाई सौ केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगाकर उपभोक्ताओं को इमिलिया फीडर से आपूर्ति की जाती है। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने एक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाया है। लेकिन उपकेंद्र से इतना कम वोल्टेज आ रहा है कि एलईडी बल्ब तक नहीं जल पा रहे हैं। लो वोल्टेज का आलम यह है कि महीने भर से इस गांव के उपभोक्ताओं का टुल्लू पंप और विद्युत पंखा-कूलर शोपीस बना हुआ है। ग्राम प्रधान राजकिशोर यादव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की कई बार शिकायत की। बावजूद इसके अभी तक कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उपभोक्ताओं को पूरी रात हाथ पंखे का सहारा लेकर और सड़क पर टहल कर गुजरने को मजबूर ह...