समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। सिटी सेंट्रल हाई स्कूल ग्रूप के मोहनपुर रोड, जितवरिया, भूईधारा, नकटा एवं मूसापुर स्थित सभी शाखाओं में बुधवार को सामा-चकेवा पर्व बड़ी धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सामा-चकेवा के लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार और मिथिला क्षेत्र की इस लोक संस्कृति से विद्यार्थियों को जोड़ना और उसे संजोए रखना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सामा-चकेवा की पूजा से हुई। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे टोकरों और मिट्टी की मूर्तियों से सामा-चकेवा की साज-सज्जा कर वातावरण को लोक-संस्कृति से सराबोर कर दिया। सामा और चकेवा के गीतों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर स्वर्णिका, कीर्ति, शिवांजलि, श्रेया, सोना, श्रृष्टि, यशी, पुण्या, शा...