दरभंगा, अक्टूबर 31 -- सिहवाड़ा। थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव में सामा खेलने के दौरान पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले को शांत कराया। इस मामले में ललन भगत की पुत्री रोशनी कुमारी ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही शिवम कुमार एवं उसकी मां डोमनी देवी को नामजद किया है। उसने एफआईआर में कहा है कि देर शाम में सामा खेलने गये थे। अपने घर के बगल में खेल रहे शिवम कुमार, उसकी मां डोमनी देवी और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। खेलने के क्रम में लड़के ने बम पटाखा फोड़ दिया। मना करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान समा-चकेवा भी क्षतिग्रस्त हो गया एवं कपड़ा भी फट गया। लड़की ने पुलिस को बताया कि बचाने के लिए जब पापा आये तो उन्हें भी मारने लगा। पड़ोसी बचाने के लिए गया तो उसके साथ भ...