फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- टूंडला नगर की कांशीराम कालोनी बन्ना में एक व्यक्ति के घर के सामने पड़ोसी ने अपना सामान रख दिया है। मना करने पर वह झगडे पर उतारू हो जाता है और जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी शिकायत एसडीएम टूंडला से की गई है। कांशीराम कालोनी निवासी अब्दूल अजीज कुरैशी ने एसडीएम से शिकायत की है कि उसका बेटा कॉलोनी में निवास करता है। उसका पड़ोसी अपना सामान उसके घर के सामने रख देता है जब उससे मना किया जाता है तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है और जान से मारने की धमकी देता है। मामले की जांच करा कार्रवाई की मांगकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...