बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में एक दुकान पर सामान लेने गई महिला के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। आरोप है कि महिला के एतराज जताने पर उसे अपमानित करने के साथ ही घर पर पहुंचकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गत आठ दिसंबर को उसके पति काम पर गए हुए थे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। थोड़ी देर बाद वह अपने घर के बगल स्थित एक दुकान पर सामान लेने चली गई। आरोप है कि तभी गांव का रहने वाला तेज बहादुर उसके पास आया और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगा। मना करने पर जातिसूचक व अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। वहां से भागकर अपने घर चली आईं तो यहां आकर...