शामली, अगस्त 14 -- क्षेत्र के कस्बा बाबरी से सामान लेने गए साईकिल सवार युवक को तीन लोगो द्वारा लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया हैं। मंगलवार क़ी शाम को शुभम पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव कासमपुर अपनी साईकिल पर सवार होकर कस्बा बाबरी से कुछ सामान लेने गया था, ज़ब युवक साईकिल द्वारा बाबरी के कैड़ी स्टेण्ड पर पहुंचा तो युवक शुभम क़ी साईकिल मे बाइक सवार जैद खान पुत्र मुनीर खान द्वारा साईकिल मे बाइक क़ी साइड मार दी, साइड लगने पर साईकिल सवार युवक ने साइड मारने का कारण पूछा तो बाइक सवार द्वारा साईकिल सवार के साथ गाली गलौच क़ी गई, तभी पीछे से मुनीर पुत्र एवज वह जेड पुत्र मुनीर एक अज्ञात युवक ने हाथ मे लाठी लेकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे मेरे सिर पर लाठी से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित शुभम द्वारा थाना बाबरी पर त...