रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। दुकान पर सामान लेने गई नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने बताया कि आठ नवंबर की शाम उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से बोलकर निकली थी वह दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही है। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...