विकासनगर, मई 30 -- विकासनगर के डाकपत्थर तिराहे पर एक दुकानदार की कार सवार कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे दुकानदार घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और दोनों पक्षों को चौकी ले आई। फिलहाल अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक रमन ढींगरा की डाकपत्थर तिराहे पर साइकिल की दुकान है। शाम के समय दुकान के सामने कार रुकी और उसमें से कुछ लोग उतरे और दुकान में सामान लेने के लिए गए। सामान लेने के दौरान दुकानदार और सामान लेने वालों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया कि इसके बाद कार सवारों ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और उन्होंने मिलकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। झगड़ा होता देख वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस भी पहुंची गई। पुलिस को देखते हुए कार सवार वहां से भाग गए, ले...