बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत मुंडेरवा-लालगंज मार्ग पर बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। ईचढ़वा पुल के पास बाजार से सामान लेकर लौट रही महिला अचानक झपट्टेबाजी के चलते अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गई। बाइक सवार मौके से भाग निकले। राहगीरों ने घटनाक्रम की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सैदवार निवासी कलावती (48) पत्नी सत्यनारायण करीब दो बजे कुरियार बाजार सामान लेने गई थीं। सामान लेने के बाद वह पैदल ही घर लौट रही थीं। मुंडेरवा-लालगंज मार्ग पर ईचढ़वा के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आए और गले से सोने की चेन खींचकर भाग गए। घटनाक्रम में झटका लगने से कलावती गिरकर घायल हो गईं। स्थानी...